Mahesh Vairagi posted a status
Jul 18, 2023
दोहा= राम लखन दोनों भाई फूल बगिया देखने आए
छवि देखी राम की सीता मन ही मन हर्साए

जावो सखी पूछो व्याने
दौड़ो सखी पूछो व्याने
किनरा कंवर काई पिता जी रो नाम छे
जावो सखी पूछो व्याने

पुछन लागी जनक की बाला
कौन कहां के तुम हो लाला
कुण सो नगर काइ नाम छे
जावो सखी पूछो व्याने

नगर अयोध्या गांव हमारा दशरथ जी का राजदुलारा
इनका नाम तो लक्ष्मण केईजे
मेरा नाम श्री राम है
जावो सखी पूछो व्याने

किस राजा ने तुम्हे बुलाया क्या देखन तुम
यहां पर आए
यहां पर आणे रो काई काम है
जावो सखी पूछो व्याने

धनुष यज्ञ हम देखन आए बड़े भूपन के दर्शन पाए
हम तो हैं परदेसी भवरे
तेरे पूजन रो काई काम है
जावो सखी पूछो व्याने

शर्म भई जब लुकवा लागी
दौड़ बाग में छुपवा लागी
तुलसीदास भरमना भागी पूर्ण ब्रह्म श्री राम है
जावो सखी पूछो व्याने
https://youtu.be/PPH13fp_g8s

You need to be a member of NewsPageDesigner to add comments!

Join NewsPageDesigner